ओडिशा सरकार ने जारी किया लोकडाउन गाइड लाइंस
भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने नयी लोकडाउन गाइड लाइंस जारी की है. इसके मुताबिक 10 जिलों में पहले जैसी शटडाउन रहेगी शनिवार, रविवार.
गंजाम, गजपति, कटक, जाजपुर, बालेश्वर, खोर्द्धा, झारसुगुड़ा, जगतसिंहपुर, मयूरभंज, और केंओझर जिले जोन 1 में आते हैं. रात्रि 9 से सुबह 5 बजे तक राज्य में जारी रहेगा रात्रि समय कर्फ्यू.
पहले यह संध्या 7 से सुबह 5 बजे था. स्कूल, कोलेज इत्यादि बंद रहेंगी 31 अगस्त तक. शोपिंग मोल स्थानीय प्रशासन की अनुमति से खुल सकता है.
जुलाई महीने में जोरदार जाँच होगी. सामाजिक दूरता और मास्क पहनने की जाँच होगी. नहीं मानने वालों को जुर्माना देना होगा, ऐसा ओडिशा के मुख्य शासन सचिव असित त्रिपाठी का कहना है.