पुरी, बाहुडायात्रा भगवान की कल है. इसके लिए रात्रि 7 बजे से तैयारियां शुरु होजायेंगी. भगवान भक्तों के बिना उपस्थिति के दर्शन देंगे केवल सेवकों को.
2 तारीख को सोनावेश है भगवान का. 3 को भगवान को रथारूढ़ अवस्था में अधरपणा प्रसाद अर्पण किया जायेगा. तत्पश्चात 4 को भगवान श्रीमंदिर में प्रवेश कर
निलाद्री बिजे करेंगे.
इसी दिन जगन्नाथ जी माता लक्ष्मी को प्रसन्नता प्रदान हेतु उनके आदेशानुसार रसगुल्ला का प्रसाद श्रीमंदिर में अर्पण किया जायेगा.