कटक, भुवनेश्वर, पुरी, सारे नियमों को ताक पर रख 2 पुलिस अधिकारी अपने रसूख का दुरुपयोग कर पुलिस गाडी लेकर पहुंच गये पुरी रथयात्रा में.
एक हैं कमिश्नरी पुलिस के मातहत कार्य करने वाले एसीपि और दूसरे हैं दूसरे जिले के डिएसपी . दोनों ही पुलिस गाडी में नियम भंगकर पहुंचे थे पुरी. एक पुलिस पोशाक में थे, दूसरे सिविल पोशाक में थे.
दोनों की तस्वीरों को सिसिटिभि कैमरों ने कैद किया है. दोनों के विरोध में पुलिस डिजी को रिपोर्ट भी गयी है. दोनों की पुरानी रिकॉर्ड भी खराब है. देखना है अब आगे
क्या होता है?