दिल्ली: आज (बुधवार) को लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई. हालांकि, 17 दिन लगातार कीमत बढ़ने के बाद आज पेट्रोल की कीमत में इज़ाफा नहीं हुआ. बुधवार को डीजल के दाम में 48 पैसों की बढ़ोतरी हुई. इसके साथ ही देश में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई. आइये जानें कि आखिर क्यों लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं और कैसे डीजल, पेट्रोल से भी महंगा हो गया.
दरअसल, हुआ ये कि पिछले 18 दिनों में पेट्रोल के दाम में जहां 8.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल की कीमत में 10.49 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ. इस तरह रेट के मामले में डीजल ने पेट्रोल को इतिहास में पहली बार पछाड़ दिया.
इसकी दूसरी वजह ये है कि मई के पहले हफ्ते में भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर भारी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई. पेट्रोल पर प्रति लीटर उत्पाद शुल्क 10 रुपये बढ़ाया गया, जबकि डीजल पर प्रति लीटर उत्पाद शुल्क 13 रुपये बढ़ाया गया. यहां भी डीजल के महंगा होने की राह तैयार की गई.