विशेष खबर : सुपारी, जायफल, हल्दी से बने 3 क्षुद्रतम रथ

Advertisement
Advertisement
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services

ब्रहमपुर, गंजाम, अनाज के दानों जैसे सुपारी, जायफल ,हल्दी से ब्रहमपुर के गैराज मालिक ने तीन रथों का निर्माण किया है. इनका नाम है हरगोविंद.

आज रथयात्रा के उपलक्ष्य में इन्होंने नंदीघोष, तालध्वज, दर्पदलन रथों का निर्माण बडी सुक्ष्मता से अनाज के दानों को लेकर किया है.

1•3″ उँचाई और 1•4″ चौडाई में इन्होंने प्रभु जगन्नाथ का नंदीघोष रथ का निर्माण 2 जायफलों से किया है. वहीं प्रभु बलभद्र के तालध्वज रथ निर्माण में 1•5″ ऊँचाई और 1″चौडाई एक सुपारी में यह रथ निर्माण हुआ है.

बहन सुभद्रा के दर्पदलन रथ निर्माण में रथ की ऊँचाई है 1•5″ और चौडाई 1″ है. यह संपूर्ण रथ एक हल्दी की गांठ से तैयार हुआ है. 3 रथों को विश्व रिकॉर्ड में स्थान मिला है.

Please Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *