भुवनेश्वर, जून महीने की 25 को हिराकुद बाँध से इस साल का पहला बाढ पानी छोडा जायेगा. 2004 से कभी भी जून महीने में हिराकुद का बाढ का पानी नहीं छोडा गया था.
इस साल पहली बार इतने लंबे अंतराल के बाद हिराकुद बाँध से जून महीने में बाढ के पानी को निष्कासन किया जायेगा, यहगौर करने की बात है.