- नेशनल हाइवे ओथोरिटि विरोध में कठोर कदम
- डेपुटी मेनेजर समेत 4 पर एफआईआर
कटक, नेशनल हाइवे ओथोरिटि नंबर 5 के खिलाफ फूलनखरा ट्राफिक थाने के एक एएसआई ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.
एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि हाईवे ओथोरिटि द्वारा भाणपुर, बालीकुदा और पाइकसाही में जो अंडरपास बनाये गये हैं.वे सारे घटिया किसम के बने हैं.
बरसात दिनों में थोडी सी वर्षा होने पर इन अंडरपास में पानी भर जाता है. लोगों को आने जाने में दिक्कतें आती हैं. पुलिस विभिन्न दफाओं में केस दर्ज कर हाइवे ओथोरिटि को थाने में आने की नोटिस जारी की है.