कटक : नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत
उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी के तत्वावधान में कार्यकारी अध्यक्ष श्री पवन तयाल ,महा सचिव दिनेश जोशी , कार्यकारी सचिव विजय अग्रवाल, उपसभापति सरोज सुंदरका,कमल अग्रवाल (मुन्ना भाई), मीडिया प्रभारी निर्मल पूर्वा, सहसचिव बिनोद अग्रवाल, दिनेश कांवटिया, कृष्णा अग्रवाल रविशंकर शर्मा। दानदाता मदनलाल कांवटिया एवम एक गुप्त दान दाता द्वारा अन्य कार्यकर्ताओं एवं मीडीया की उपस्थिति में आज पुनः एस सी बी मेडिकल कॉलेज के रीजनल स्पाईनल इंजुरी सेंटर में आज जून महीने मै तीसरी बार दानदाताओं द्वारा दी गई 2 व्हीलचेयर 2 कमजोर जरूरत मंद (राजेन्द्र नायक, भीमादेवपुर,गंजाम एवम् धर्मानंद मल्लिक,नित्यानंद पुर,ढेंकानाल)व्यक्तियों को (जो लोग कभी और चल नहीं सकते) निशुल्क प्रदान की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश कमानी ने दानदाताओं को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए समाज के लोगों को इस मुहिम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ मिलकर स्पाइनल वार्ड में बिस्कुट एवं अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण करते हुए मरीजों के शीघ्र ठीक होने एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की। महासचिव दिनेश जोशी ने इस नेक एवं पुण्य अभियान में सहयोग के लिए दानदाताओं के मंगल हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।