खबर अभी अभी
रथयात्रा को सुप्रीमकोर्ट ने दिखाई हरी झंडी
कल विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा पुरी में
पुरी, भुवनेश्वर, नागपुर, नयीदिल्ली, सुप्रीमकोर्ट ने अपने
एतिहासिक राय में रथयात्रा 2020 को हरी झंडी दिखा दी है. बंदिशों के संग रथयात्रा होगी. बिना भक्तों के रथयात्रा 2020 होगी.
रथयात्रा आयोजन होने की खबर से ही सारी दुनिया के करोड़ों जगन्नाथ भक्त, जगन्नाथ प्रेमी खुशी के मारे झूम उठे. कोविद बंदिशों की कडायी से निगरानी रखी जायेगी. किसी को कोविद-19 के नियमों को तोडने नहीं दिया जायेगा.
मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई में तीन न्यायाधीश की खंडपीठ ने रथयात्रा 2020 के पक्ष में सुनाया फैसला.