पुरी, बलभद्र, सुभद्रा और जगन्नाथ तीनों के रथों को रथखला में फिनिशिंग टच दिया जा चुका है. अलग अलग रंगों के कपडों से रथों को सजाया गया है.
लाल और पीले कपडों से जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को सजाया गया है. बलभद्र के तालध्वज रथ को लाल और हरे
रंग के कपडों से सजाया गया है. वहीं लाल और काले कपडों से सुभद्रा के रथ दर्पदलन को सजाया गया है.