भारत ने चीन के खिलाफ सेना को फायरिंग की अनुमति दी । एलएसि पर फायरिंग की छूट । 1996 का समझौता टूटा
नयीदिल्ली, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं को चीन के खिलाफ फाररिंग की खुली छूट दी है.
राजनाथ सिंह ने साफ किया कि एक इंच की जमीन भी हम चीन को दखल नहीं करने देंगे. इसकी सुरक्षा के लिए जरूरत पडी तो भारत 1996 का समझौता तोड फायरिंग करेगा.