आज 21जून विश्व योग दिवस
योग दिवस पर पूरे विश्व वासियों को क्रांति ओडिशा परिवार की ओर से ढेर सारी बधाई
नयीदिल्ली, आज भारत समेत पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है. भारत सरकार के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिवस को यानि 21 जून को विश्व योग दिवस के रुप में पालन करने की घोषणा की है.
आज विश्व के कोने कोने में लोग योगाभ्यास करके योग दिवस का पालन कर रहे हैं. योग भारत के ऋषि मुनियों द्वारा बतायी गयी हजारों साल पुरानी अमूल्य निधि है. इसे ब्यवहार में नियमित लाकर लोग स्वस्थ रह सकते हैं.