कटक, महानगर निगम ने 6 बैटरी चालित गाडियां खरीदी है.ये गाडियां कटक की गलियों से कूडा संग्रह करके महानगर निगम के मुख्य कूडा संग्रह केंद्रों पर ले जाकर वहाँ डंप करेंगी.
उन कूडा संग्रह केंद्रों पर कूडे से कंपोस्ट खाद तैयार होगी. एक गाडी का मूल्य है 135000 और यह एक बार चार्ज होने पर 70 किलोमीटर तक जायेगी.