दुबई, आज वंदे भारत मिशन के अंतर्गत एयरइंडिया फ्लाइट से दुबई से भुवनेश्वर सपत्नीक पहुंच रहे हैं समाजसेवी प्रहलाद खंडेलवाल .
इनकी दुबई से भुवनेश्वर आने की ब्यवस्था ब्यक्तिगत रुचि लेकर केंद्र मंत्री प्रताप सडंगी ने कराई है. इसके लिए प्रहलाद जी ने मंत्री महोदय को धन्यवाद दिया है.
उल्लेखनीय है कि प्रहलाद जी लोकडाउन के पहले से सपत्नीक अपनी पुत्री के यहाँ प्रवास पर गये थे. आज उनकी स्वदेश वापसी कई महीने पश्चात हो रही है.