भुवनेश्वर, दक्षिण द्वार से ओडिशा में प्रवेश की हुई मानसून ने राज्य के अधिकांश जिलों को भिगो कर तर कर दिया. दो दिनों से लगातार बरसात से मौसम सुहावना रहा.
लोगों को भयंकर गर्मी से मानसून के आगमन से काफी राहत मिली.
बरसात के अनुकूल मौसम होने की वजह से अगले 36 घंटे में राज्य के बचे हिस्सों में भी मानसून सक्रिय होगी एवं अगले दो दिनों में पूरी ओडिशा में जमकर वर्षा रानी वर्षेगी. कटक का तापमान रहा सर्वाधिक
32•8 डिग्री और भुवनेश्वर का रहा 31•2 डिग्री.