महाप्रभु जगन्नाथ की चिकित्सा जारी
पुरी, स्नानपूर्णिमा वाले दिन स्नान पश्चात महाप्रभु को ज्वर है. ज्वर पीडित महाप्रभु की अणसर पींडी में शास्त्रीय पद्धतियों से चिकित्सा चल रही है.
विश्वावसु और विद्दापति वंशज (दइतापति) लोग प्रभु की इस गुप्त सेवा में जुटे हुए हैं. बीमार महाप्रभु के श्रीअंग में जडीबुटी युक्त फुलुरी तेल लगाया गया था, श्रीमंदिर वैध की सलाह अनुसार ओष का लेपन किया गया है.