पुरी, भुवनेश्वर, आगामी 23 तारीख को रथयात्रा संभावित है. मंदिर प्रशासन की तरफ से दइतापति संगठन से प्रारंभिक बात भी होचुकी है.
सभी सेवकों को द्वितीय चरण की सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. फिर से प्रत्येक सेवक को 5000 राशि की मदद दी जायेगी.
सभी सेवायतों को विशेष मास्क बंटन होगा.5000 मास्क बाँटे जायेंगे. पहंडी प्रातः 4 बजे करने का प्रस्ताव दिया गया है.रथयात्रादिन के 11 बजे आरंभ संभावित.