पुरी, आगामी रथयात्रा 23 जून को है. अतः रथखला में रथनिर्माण रथयात्रा के लिए तीनों रथों का कार्य तेजी से आगे बढ रहा है.करीब 87% रथनिर्माण कार्य संपन्न भी होचुका है.
रथों में पार्श्व देवी देवताओं की मूर्तियों की रंगाई का कार्य भी जोर शोर से चल रहा है. इस रंगाई कार्य में बरसात का पानी आने से कोई बाधा विघ्न नहीं आये, इसलिए एलुमिनियम चादर भी अस्थायी तौर पर लगायी गयी है.
चित्रकार सेवक पार्श्व देवादेवी, तोता और सखियों की
रंगाई का काम कर रहै हैं.इसके अलावा रथों के पहियों की भी रंगाई का कार्य चल रहा है…..