भुवनेश्वर, आप सभी जानते हैं कि आपकी अपनी प्रिय क्रांति ओडिशा राज्य में नंबर 1 डिजिटल मीडिया चयनित हुई है. त्रोनिष्क वेयर नामक एक आइटि कंपनी द्वारा यह चयन किया गया है.
क्रांति ओडिशा राज्य की अग्रणी द्विभाषी डिजिटल मीडिया न्यूज चैनल है. कंपनी की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन हजारों की संख्या में लोग इसे नियमित रुप से पढते हैं.
आज भुवनेश्वर स्थित कंपनी के कार्यालय में एक सादगीपूर्ण समारोह में सामाजिक दूरता का खयाल रखते हुए क्रांति ओडिशा को सम्मानित किया गया. क्रांति
ओडिशा की तरफ से यह सम्मान स्वीकार किये सह संपादक सब्यसाची सत्पथी . इनको कंपनी की तरफ से नंबर 1 डिजिटल मीडिया न्यूज का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया.
यह प्रमाण पत्र पाने के पश्चात सह संपादक सब्यसाची सत्पथी ने बोला कि क्रांति ओडिशा डिजिटल न्यूज चैनल को एक आइटि कंपनी द्वारा चयनित करना और सम्मानित करना हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है.