कटक, कोरोना का सफल मुकाबले के लिए ओडिशा सरकार ने मास्क,पिपिइ किट, सेनिटाइजर इत्यादि खरीद किया है.
एक हरियाणा फार्म से सामान खरीद हुआ है. दूसरा तामिलनाडु फार्म से सामान खरीदा गया है. दोनों ही फार्म की रेट अलग अलग है.
अलग अलग दो रेट एक ही सामान के रहने से सामान खरीदी में संदेह उत्पन्न हुआ है.अतएव इसी खरीदी को लेकर ओडिशा हाइकोर्ट में दो लोकस्वार्थ के मामले पहुंच गये हैं.
इन मामलों में हाइकोर्ट से प्रार्थना की गयी है कि कोरोना मामलों में मास्क, सेनिटाइजर, पिपिइ किट, सभी संगरोध केंद्रों के लिए खटिया, चदर और अन्यान्य सामग्रियों के खरीद में घोटाला हुआ है. अतः सिबिआई से सारे
खरीदी मामले की जाँच करायी जाये.एक मामला ओनलाइन से हाइकोर्ट में दायर किया गया है.