भाजपा की “ओडिशा वर्चुअल संवाद रैली”
अमित शाह ने संबोधन दिया
दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से
नयीदिल्ली, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज भाजपा मुख्यालय से दिल्ली से ओडिशा के भाजपा कार्यकर्ताओं को वीडियो कोंफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि पूर्व भारत के विकास के लिये मोदी संकल्पित हैं. 38•4% ओडिया लोगों ने मोदीजी को वोट दिया है. 10 करोड़ घरों में शौचालय बनाकर माताओं-बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया, 2.5 करोड़ लोगों को जिनके पास घर नहीं था उनको मोदी सरकार ने घर देने का काम किया ।
अमित शाह ने और भी कहा PM मोदी ने 50 करोड़ गरीब भारतीयों के लिए आयुष्मान भारत की शुरुआत की, उन्हें स्वास्थ्य का अधिकार दिया, 5 लाख रुपये के इलाज का खर्च मोदी सरकार उठा रही है ।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट के समय 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को भोजन कराया है। मैं इस काम के लिए पार्टी अध्यक्ष, उनकी टीम और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। ये जो संवाद परंपरा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी ने चालू रखी है वो दुनिया की राजनीति को रास्ता दिखाने वाली होगी कि ऐसी महामारी के समय भी कोई पार्टी अपने देश में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए किस तरह से जनसंवाद कर सकती है ऐसा आज ओड़िशा जनसंवाद वर्चुअल रैली में अमित शाह ने कहा।
इस वर्चुअल रैली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी संबोधित किया. श्री प्रधान ने कहा उज्वला योजना में ओडिशा से करीब 48 लाख लाभार्थी हैं. अपने संबोधन में केंद मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन किया.