कटक, यहाँ की एससिबि मेडिकल ने कमाल कर दिया है. सरकारी मेडिकल में अनहोनी को होनी कर दिये हैं. कुशल डोक्टरों की टिम ने अनहोनी को होनी में परिवर्तन कर दिखाया है.
समाचार यह है कि ढेंकानाल के एक जन की हथेली कटगयी थी, कटी हथेली को यहाँ के डोक्टरों ने बडी कुशलतापूर्वक ओपरेशन कर के जोड दिया है.
दूसरी खबर में पटामुंडाइ के एक जन का कटा हाथ भी इसी मेडिकल में कुशल डाक्टरों की टिम ने कौशलता के साथ जोड दिया है.
उपरोक्त दोनों ही केस में कुशल डोक्टरों की टिम ने कौशलतापूर्वक कार्य कर रोगियों पर बहुत उपकार किया है.
प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अन्नदा प्रसाद पटनायक की टिम ने यह कमाल किया है ः
पूरी टिम को बहुत बहुत बधाइयाँ