भुवनेश्वर, आज भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की कैबिनेट
की बैठक आयोजित हुई. इस वीडियो कोंन्फ्रेंश मीटिंग में
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अध्यक्षता की.
इसी कैबिनेट बैठक में वंदे उत्कल जननी को राज्य संगीत की मान्यता प्रदान कीगयी. प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ.