कटक : कोरोना की वजह से ब्लड् बैंकों मे देशभर में कई जगह रक्त की कमी हो रही है। इसी विषय को गंभीरता से लेते हुए आगे आई अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, कटक शाखा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रक्तदान, अंगदान, नेत्रदान की राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख कटक की श्रीमती संध्या अग्रवाल ने इस विषय पर गंभीरता से विचार करते हुए निर्णय लिया कि जून महीने में राष्ट्र में 19 प्रांतों की 400 से भी अधिक शाखाओं को रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया जाए।
इसी क्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कमिश्नरेट पोलिस के सहयोग से की कटक शाखा की तरफ़ से 8 जून, सोमवार – प्रात: 10 बजे से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होने जा रहा है। यह विशाल रक्तदान शिविर आयोजन कटक मारवाडी समाज कार्यालय, मारवाड़ी हिंदी विद्दालय (एल.पी.स्कूल) परिसर बालुबजार, कटक में होने वाला है।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, कटक शाखा ने सभी से इस विशाल रक्त दान शिविर में हिस्सा लेने का निवेदन करते हुए कहा कि रक्तदान ही महादान है ।
कटक मारवाडी समाज के अध्यक्ष श्री किशनजी मोदी ने इसका खुले दिलसे समर्थन किया। बालू बाजार स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय में, उनकी संस्था के कार्यालय में इस रक्तदान शिविर का आयोजन के लिये सभी सहयोग प्रदान करने का आस्वासन दिया है।
कटक शाखा की अध्यक्षा श्रीमती रमा बजाज ,सचिव श्रीमती अर्चना चौधरी एवं उनकी कार्यकारिणी की सभी सदस्याएं बहुत जोश के साथ इस आयोजन की तैयारी में लगी हुई हैं । इस रक्तदान शिविर में आप सभी से सहयोग की कामना करते हुए कटक शाखा अध्यक्षा रमा बजाज ने निवेदन किया है कि सब मिलकर इसे सफ़लता प्रदान करें।