पुरी, आगामी रथयात्रा के मद्देनज़र जगन्नाथ मंदिर संचालन समिति ने बंदिशों के साथ रथयात्रा का प्रस्ताव रखा है. इसी आशय की सूचना ओडिशा सरकार को देदी गयी है.
जगन्नाथ मंदिर संचालन समिति ने यह भी प्रस्ताव पारित किया है कि यदि रथयात्रा होती है तो बडदांड में जितनी भी होटल, लोज, धर्मशाला वगैरह है उनको खाली कराना चाहिए जैसे कोई भी यात्री या पर्यटक उसमें ठहर नहीं सकता. यह ब्यवस्था रथयात्रा के पहले से आरंभ होकर
नीलाद्रिबिजे तक रहनी चाहिए.
इसके अलावा जगन्नाथ मंदिर के आसपास जितने भी घर हैं, उनमें भी ऐसी ब्यवस्था होनी चाहिए कि किसी के घर में कोई अतिथि न आयें.
पुरी प्रवेश द्वार पर भी ब्यवस्था होनी चाहिए जैसे कोई पुरी में प्रवेश नहीं कर सके.