अब नवीन ने खोला पिटारा
17 हजार करोड का पैकेज
पर्यटन को मिलेगा बढावा
भुवनेश्वर, अब की बार पाँचवी पारी की प्रथम वर्ष पूर्ति महोत्सव
पर नवीन ने ओडिशा वासियों के
लिए सौगात घोषित की है.
सौगात में ओडिशा में पर्यटन को बहुत बढावा दिया जायेगा. अब
पर्यटन विकास के लिए इडको को
ओडिशा में सरकारी या गैर सरकारी जमीन की निशानदेही,
अधिग्रहण और आवंटन का कार्य
सौंपा गया है.
इसके अलावा कृषि पर विशेष ध्यान दिया गया है.गांव देहात के
मजदूरों को जैसे गांव के पास ही
रोजगार मिले,इस पर भी ध्यान
दिया गया है.
धामरा और ढेंकानाल में 2 इंडस्ट्रियल पार्क होंगे.दोनों ही बडे
बडे पार्क होंगे.हजारों एकड जमीन में इंडस्ट्रियल पार्क होंगे.
धामरा में टेक्सटाइल पार्क होगा.
इस टेक्सटाइल पार्क को अति
आधुनिक तरीके से पीपीपी मोड में विकसित किया जायेगा. इससे
हजारों को रोजगार उपलब्ध होगा.
ढेंकानाल में भी एक इंडस्ट्रियल
पार्क बडे आकार का होगा. इसको मेडिकल पार्क बोला जायेगा. इसमें मेडिकल संबंधित
सभी तरह के इक्विपमेंट वगैरह
बनेंगे. इसमें भी हजारों को रोजगार उपलब्ध होगा.
रोजगार के ओडिशा में नये नये
अवसर पैदा करने के लिए एमएसएमई को बढावा दिया जायेगा. इससे रोजगार का सृजन
होगा.
कुल मिलाकर नवीन की यह कवायद है कि लोगों को ओडिशा
में ही ज्यादा से ज्यादा रोजगार
उपलब्ध कराया जाये,जिससे लोगों को रोजगार के लिए ओडिशा के बाहर भटकना नहीं पडे.