कश्मीर में बडे आतंकी हमले को किया गया नाकाम
सुरक्षा बलों को बडी सफलता मिली
श्रीनगर, आज कश्मीर के पुलवामा में एक बडी आतंकवादी साजिश को भारत की सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया.
एक गाडी बडी मात्रा में विस्फोटक लेकर जा रही थी.उसे
चेकपोस्ट पर रोकने की कोशिश की गयी. लेकिन गाडी में सवार आतंकियों ने गाडी को चालाकी से भगा दिया.
दूसरे चेकपोस्ट पर जब गाडी रोकी गयी तो गाडी सवार गाडी छोड भाग खडे हुए.पुलिस ने गाडी की जाँच की तो पता चला कि गाडी में बडी मात्रा में विस्फोटक भरे हुए हैं.
तुरंत बम निरोधक दस्ते को खबर दी गयी. वे आये और विस्फोटक को नाकाम किये. इस तरह एक बहुत बडा हादसा होते होते टल गया. सुरक्षा बलों को बडी सफलता हाथ लगी. फरारियों को सुरक्षा बल ढूँढने में तत्पर है.