कटक,भुवनेश्वर, ब्रहमपुर ,संबलपुर में दुकानों के सामने शराबियों की लंबी कतारें
भुवनेश्वर, कटक,ब्रहमपुर, संबलपुर, जैसे ही शराब की दुकानों का शटर 2 महीना पश्चात उठा, तैसे ही प्यासे शराबी दुकानों की तरफ उमड पडे. होमडेलीवरी को धता
बताते हुए कई जगह शराबी धीरज खो दिये, उन्हें और घर पर मंगाना नागवार गुजरा, वे सीधे हसरत भरी नयनों के साथ पहुंचे अपने पुराने अड्डे पर मन पसंदीदा बोतल लेने.
देखते देखते ओडिशा के बडे शहरों में दिल्ली जैसी लंबी लाइन लगी. एक तो कडी धूप , उपर से विशेष प्यास बुझाने का समय उपनीत हुआ. ऐसे में कौन करेगा
इंतजार होमडेलीवरी का जब सामने बोतल दिख रही हो और बोतल देने वाला, पुराना पहचान का हो, तो फिर बल्ले बल्ले होना ही था, हुआ भी.
करोडों की शराब बिकी, शराबियों ने सरकार को दुआ दी, आखिर में हमारी सरकार ने हमारा दुख दर्द समझा, चाहे देर हुई तो क्या हुआ, सरकार शराबियों की बात सुनी तो यह है बडी बात.
इसे कहते हैं सबके साथ हमारी बात भी सुनने वाली सरकार. ऐसे ही सरकार जी हमारा भी ख्याल रखते रहिये और हमसे वोट लेते रहिये और साथ में आपको दुआयें
भी देते रहेंगे और हमारे पास आपको देने के लिए है भी क्या, जो था और है , सब तो आपको दे दिये.