शिवम सोलंकी , जिनके 2 हाथ , 1 पाँव नहीं , उन्होंने 92% नंबर रखे विज्ञान की 12 वीं बोर्ड एक्जाम में
गुजरात, अगर कोई मन में ठान ले तो कोई काम असंभव नहीं है. 12 साल की उम्र से गुजरात के विकलांग छात्र , जिनके दो हाथ नहीं हैं , एक पाँव नहीं है , उन्होंने स्कूल में विज्ञान विषयों के साथ 92% नंबरों के साथ उत्तम प्रदर्शन
किया है.
इस बात से यह सिद्ध होता है कि अगर विकलांग भी मन में ठान ले कुछ बडा करने की तो , वह निश्चय ही अपने मुकाम पर पहुंच सकता है. शिवम सोलंकी का कहना है कि वे बडे होकर डोक्टर बनना चाहते हैं.