कटक : “लोकडाऊन में डर को भगाया, बच्चों में ज्ञान और संस्कार को जगाया। किरन और कल्पना की जोड़ी ने फिर कुछ नया कर दिखाया।।”
21 मई को जब लोकडाऊन प्रारम्भ हुआ तब एक सप्ताह यूहीं गुजरने के बाद यह खयाल आया कि इस अनिश्चित काल के बंद में कुछ ऐसा करना चाहिए ताकि बच्चे ज्ञानशाला से जुड़े भी रहे,और मस्ती के साथ साथ पढ़ाई भी करते रहे।इन हालात में अपने चित्त को दूसरी और नहीं मोड़ेंगे,तो दिन भर बच्चे इस कोरोना के भय से जुंझते रहेंगे।
ज्ञानशाला मुख्यप्रशिक्षिका श्रीमती किरण बैंगानी एवं प्रशिक्षिका कल्पना जैन ने बातचीत की और अपनी नई सोच से एक ऐसे क्विज का आयोजन किया जिसमें न केवल बच्चे,अपितु अभिभावक भी साथ जुड़े। 30 मार्च से क्विज का आयोजन शुरू हुआ जिसमें लगभग 40 बच्चे साथ जुड़े। इन क्विज में पढ़ाई के साथ साथ क्रिएटिव एक्टिविटीज भी करवाई जाने लगी। करीब एक महीने तक ये क्विज चला,जिसके दौरान लगभग ज्ञानशाला की पूरी पढ़ाई का रिविजन करवाया गया।
फिर बच्चों के आग्रह पर एक हफ्ता स्पेशल क्विज फिर से आयोजित किया गया,जिसमें हमने घर बैठे बैठे ही बच्चों की अलग अलग प्रतिभाओं को परखा । इस एक हफ्ते के क्विज में प्रथम स्थान पर रहे रिया और रोहन पारख जिन्होंने अपने सूझबूझ से पूरा क्विज बहुत अच्छे से खेला।
फेसबुक से कुछ बाहर की ज्ञानशालाओं ने जब हमारे साथ क्विज खेलने का आग्रह किया तब 6मई से 12 मई का एक और अनोखे क्विज का आयोजन हुआ जिसमें कटक के साथ बरोदा,कांकरोली,वलसाड़, वापी, सूरत, मुम्बई, बैंगलोर, लूणकरणसर आदि से 80 बच्चे इस क्विज में जुड़े। कल्पना ने अपनी कल्पना से इस क्विज को एक सफल और यादगार क्विज बना दिया। बच्चों के लिए ये क्विज एक नशा बना गया जो ठीक शाम 5:30 बजे उन्हें मोबाइल के पास खींच लाता। इस अदभुत और अनोखे क्विज में प्रतिदिन नए नए खेल खिलवाए गए।
खेल खेल में बच्चो को ये भी टास्क दिया गया कि वो इस लोकडाऊन में प्रतिदिन बेजुबान भूखे जानवरो को खाना जरूर खिलाए। एक दिन के एक टास्क में 150 से ऊपर बेजुबानों गाय और कुत्तों को खाना खिलाया गया,और बच्चो ने कहा कि वो मिशन SAB(सर्विंग एनिमल्स एंड बर्ड्स)का नियमित पालन करने का प्रयास करेंगे।प्रत्येक बच्चों ने अपने वीडियोस से देश को अपना संदेश भी दिया कि ये खाना देने का कार्य सभी को करना चाहिए।6 मई को सामान्य ज्ञान,7 मई को बॉलीवुड ज्ञान,8 मई को रामायण-महाभारत ज्ञान,9 मई को COVID-19 ज्ञान,10 मई को मदर्स डे स्पेशल,12 मई को फाइनल मिक्स राउंड करवाया गया। 14 मई को विनर्स की घोषणा की गई,जिसमें मोस्ट टैलेंटेड किड ऑफ द क्विज जीता हमारे पिछले क्विज के ही विजेता रह चुके कटक से रिया और रोहन पारख। इसके अलावा बेस्ट कोविड-19 फाइटर का खिताब मुम्बई से सान्वी बापना ने,रामायण-महाभारत ज्ञानी का खिताब कटक से मुस्कान-नैना सेठिया ने,बॉलीवुड ज्ञानी का खिताब वापी से अयुष बोहरा ने, टॉप 3 क्राफ्टी जेम(क्रिएटिव किड) का खिताब मुम्बई से निष्ठा मेहता,वापी से मान और पहल जैन,कटक से कनिष्का और प्रितेश बैद ने जीता। टॉप 3 क्रिएटिव आर्टिस्ट का खिताब कटक से रिया और रोहन पारख, मुम्बई से सान्वी बापना, कटक से कनिष्का-प्रितेश बैद ने जीता।
मदर दे ऑयर अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाने के टास्क में टॉप 6 लिटिल शेफ का खिताब जीता कटक से रिया-रोहन पारख,मुस्कान-नैना सेठिया,प्रितेश-कनिष्का बैद,मुम्बई से नय जैन,वलसाड़ से हर्षित कोठारी और विहान मुणोत।इसके अलावा टॉप 10 मदर-किड की जोड़ी को भी सम्मानित किया गया।
सभी बाहर के अभिभावकों ने अपने अपने भाव प्रस्तुत किये एवं यह आग्रह किया कि ऐसा क्विज और आयोजित करवाया जाए।सभी विजेताओं एवं प्रत्येक बच्चों को कल्पना द्वारा सर्टिफिकेट बनाकर भेजी गई,ताकि इस क्विज की यादगार रहे,जिसे सभी ने बहुत सहराया।
इस पूरे क्विज में कल्पना जैन ने एक महीने दिन रात मेहनत करके इसको इतना सफल बनाया कि कटक ज्ञानशाला के लिए एक गौरव का विषय बनकर रह गया। कल्पना ने अपना नाम सार्थक किया।