भुवनेश्वर, ओडिशा से अंफान ने दूरी बनाते हुए पारादीप से 120 किलोमीटर का फासला बना लिया है. अभी फिलहाल दीघा से यह 95 किलोमीटर दूरी पर विराजमान हो रखा है.
जोरों से हवा का दबाव रहने के कारण पूरे राज्य में बडी संख्या में पेड जमीन से उखड गये. बिजली के खंभे भी जमीन से उखड गये.पेडों के बडी मात्रा में टूट कर रास्ते पर गिरने के कारण रास्तों में अवरोध उत्पन्न हो गया है.
ऐसे में भद्रक, केंद्रापाडा, जगतसिंहपुर में रास्तों पर टूटे पेडों को हटाकर रास्ते की पुनः बहाली की जा रही है.इसी बीच हवा गति कम होने की वजह से बिजली सेवा की भी बहाली की कोशिश जारी है.