नयीदिल्ली, आज प्रेस वार्ता कर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों विशेषकर छोटे, सीमांत किसानों के हितों की रक्षा के लिए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की.
नाबार्ड के 90 हजार करोड के कृषि सहायता फंड के अलावा और आपातकालीन किसानों की मदद के लिए 30 हजार करोड सरकार ब्यय करेगी. इस फंड से
छोटे और सीमांत किसानों को बहुत लाभ मिलेगा.
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए से देश भर में 2•5 करोड किसानों को लाभ मिलेगा. कम ब्याज दर पर किसानों को कर्ज उपलब्ध किया जायेगा.
6000 करोड नये रोजगार सृजन के लिए ब्यय होंगे. यह केंपा फंड होगा. इसमें वृक्षारोपण का कार्य होगा. शहरी, अर्ध शहरी क्षेत्रों में ब्यय होगा.
डिजिटल भुगतान करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा. 3 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को कर्ज से लाभ होगा.
किसानों को ब्याज तीन महीने कि रियायत मिलेगी.
श्रमिक कल्याण सरकार के एजेंडे में शामिल.
प्रवासियों के लिए 2 महीने का मुफ्त राशन उपलब्ध होगा.
वन नेशन, वन रेशन कार्ड लागू होगा.