मोदी ने किया राष्ट्र को संबोधन । मोदी बोले आत्मनिर्भर भारत से ही देश आगे बढेगा अपने लोकल प्रोडक्ट को भोकल बनाना है। 20 लाख करोड पैकेज घोषित किया।
आपने राष्ट्र के नाम संदेश में मोदी 35 मिनट तक बोले. भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी ने बल दिया.
20 लाख करोड से भारत के सभी सेक्टरों में प्रगति आयेगी. इससे खुशहाली आयेगी. इनफ्रास्ट्रक्चर,
कृषि, लघु उद्दोग ,कुटिर उद्दोगों को बढावा मिलेगा, लोगों को रोजगार के नये अवसर प्रदान करेगा.
पैकेज की पूरी जानकारी कल से चरणबध तरीकों से वित्त मंत्री द्वारा दी जायेगी. लोकडाउन 4 नये रंगों वाला होगा. हम नियमों का पालन करते हुए कोरोना से भी लडेंगे, आगे भी बढेंगे. 18 के पहले लोकडाउन 4 की जानकारी दी जायेगी.