नन्द किशोर जोशी
2018 में भुवनेश्वर में विश्वकप होकी का मैच आयोजित था. इस मैच में भाग लेने के लिए विश्व के कोने कोने से विभिन्न देशों के खिलाडियों ने भुवनेश्वर आगमन किया.
सारे मैच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में आयोजित थे. इस मैच की लिए सरकारी तैयारी महीनों पहले से सरकार ने आरंभ की थी. खिलाडियों के आनेजाने, होटलों में ठहरने की ब्यवस्था व भोजन की ब्यवस्था अति उत्तम थी.
इसी कार्यकम के लिए भुवनेश्वर को दुल्हन की तरह सजाया गया. सरकारी ब्यवस्था द्वारा सारे कार्य उत्तम तरीकों से किये गये. कहीं किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया गया.
भुवनेश्वर के और ओडिशा के लोग नवीन के इस खेल आयोजन से अति प्रसन्न हुए. विदेशी खिलाडी, ओफिसियल भी बहुत खुश हुए. उन्हें ओडिशा की धरती
पर बहुत मान सम्मान मिला.
इस उत्तम संचालन एवं कुशल नवीन के नेतृत्व से ओडिशा, भारत और विश्ववासी बहुत खुश
हुए. हजारों की तादाद में देशी, विदेशी दर्शक उस समय
भुवनेश्वर पधारे हुए थे. सभी बहुत अच्छे अनुभव लेकर ओडिशा से गये. देशी, विदेशी मीडिया में भी इस होकी विश्वकप आयोजन की खूब प्रशंसा हुई.
नतीजा ये निकला कि एक बार फिर अगला विश्वकप होकी की मेजबानी का मौका ओडिशा को मिला 2023 के लिए. आनेवाला मैच ओडिशा की दो जगह होगा एक भुवनेश्वर और दूसरा राउरकेला में,जहाँ ओडिशा, भारत के कर्मठ होकी खिलाडी मिलते हैं.
पिछले एक साल के अंदर ही नवीन को एक और विश्वस्तरीय खेल आयोजन का मौका मिला. इस बार कोमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस खेल के आयोजन का
मौका था.
टेबल टेनिस खेल कटक ,भुवनेश्वर दो जगह आयोजित था. कटक के इंडोरस्टेडियम में और भुवनेश्वर के किट्स परिसर में. दोनों ही बडा सुंदर और भब्य आयोजन नवीन
ने कर दिखाया.
विश्व भर से आये खिलाडी, ओफिसियल, खेल दर्शक अति
प्रसन्न हुए.सारी देशी,विदेशी मीडिया में सफल खेल आयोजन हेतु नवीन सुर्खियों में छाये रहे. देश भर में इन दो सफल आयोजन से नवीन की छवि आज भारत के सारे नेताओं के बीच सबसे नंबर वन की है , खेल प्रेमी, खेल प्रशासक के हिसाब से. क्रमशः