भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने ओडिशा में फँसे बाहर के राज्यों के लोगों को जाने में सहूलियत के लिए इ-पास की ब्यवस्था की है. इस इ-पास के माध्यम से कोई फँसा ब्यक्ति आराम से स्वास्थ्य या जरूरी कार्य के लिए ओडिशा के बाहर जासकता है,ऐसा ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बताया है.
इसके लिए ब्यक्ति को कोविद 19. ओडिशा. जिओभि.इन में जाकर अपना विवरण देकर दरख्वास्त
देनी होगी. किस जगह से किस जगह जायेंगे एवं ड्राइवर का विवरण साथ में देना होगा. आवेदन के पश्चात जिला प्रशासन इसके उपर गौर करेगा. ओनलाइन में पास मिलने पर वह ब्यक्ति, वाहन संपर्कित विवरण एसाएमएस और इ- मेल के द्वारा ब्यक्ति को खबर दी जायेगी.