नयीदिल्ली, दुनिया में सबसे ज्यादा देखने वाला टिभि धारावाहिक रामायण बनगया.
रामायण धारावाहिक के सिर पर
ही विजय मुकुट देखा जा रहा है.
इसके एक एपिसोड को 77 मिलियन दर्शकों ने देखा,जो
वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
इसके पहले इंगलिश धारावाहिक
बिटिंग गेम ओफ थ्रोन्स के नाम
19 मिलियन का रिकार्ड था.