कल हमने क्रांति ओडिशा में संध्या समय भारत पर लोकडाउन विशेष का एक आलेख दिया था. उसमें सारे जोनों की सारी बातें विस्तार से समझा कर हमने लिखी थी. उसमें क्षमता गलियारे से खबर का भी उल्लेख किया था.
इसके अलावा ग्रीनजोन में बसें चलाने की बात भी हमने लिखी थी, जो आज प्राय: सही साबित हुई. अतः एक बार पुनः क्रांति ओडिशा की एडवांस खबर को मोहर लगी.
बसें ग्रीनजोन में 50% ही चलेंगी. ओरेंज जोन में भी काफी राहत दी गयी है. सभी कारों में निजी, प्राइवेट को ड्राइवर समेत 3 लोगों को ले जाने की अनुमति. ग्रीनजोन में भी सोसयल डिस्टेसिंग का पूरा खयाल रखा
जायेगा.
ओरेंजजोन में बाइक पर 2 सवार आनाजाना कर सकेंगे.
सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. मोल, सिनेमा होल, जीम बंद रहेंगे