हिंदू हृदय सम्राट डोक्टर प्रवीण तोगड़िया क्रांति ओडिशा न्यूज सभागार में : समाज के लोग शामिल

Advertisement
Advertisement
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services

कटक,अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में सुख्याती प्राप्त हिंदू हृदय सम्राट तथा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रेसिडेंट डोक्टर प्रवीण भाई तोगडिया कल शाम क्रांति ओडिशा न्यूज सभागार में उपस्थित होकर बडी सँख्या में पधारे सजग हिन्दू जनसमूह को सँबोधित किये.

उपरोक्त जनसभा, जनचर्चा क्रांति ओडिशा न्यूज समूह की ओर से आयोजित कीगयी थी.समाज के सभी वर्ग के लोगों ने इस सभा में हिस्सेदारी निभाई थी.

जनचर्चा, जनसभा में गरिमामय उपस्थिति रही कटक मारवाड़ी समाज के सभापति किशन कुमार मोदी,सेक्रेटरी हेमंत अग्रवाल, सभापति के सलाहकार रमण बगडिय़ा, सह सचिव शरत साँगानेरिया, कैलाश प्रसाद साँगानेरिया इत्यादि की.

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के सभापति सुरेश कमानी भी पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे.मारवाड़ी युवा मंच मुख्य शाखा के सभापति विकास नौलखा, सचिव किशोर आचार्य, पूर्व सभापति विकास (छोटु) अग्रवाल भी पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे.

इसके अलावा अन्नपूर्णा गौशाला के सलाहकार सत्यनारायण भरालेवाला ,मोहन लाल सिंघी की भी गौरवमय उपस्थिति दर्ज कीगयी.मंगराजपुर गौशाला के सभापति कमल कुमार सीकरीया, सेक्रेटरी पदम कुमार भावसिंहका भी उपरोक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे .

राष्ट्रीय विचार मंच के सभापति नन्द किशोर जोशी,उपसभापति सुभाष केडिया, दिनेश जोशी, कोषाध्यक्ष जोगिंदर अग्रवाल भी पूरे कार्यक्रम के शुरुआती समय से ही सक्रिय रहे.कार्यक्रम का सुसंचालन राष्ट्रीय विचार मंच के सहसचिव अग्रवंशी विजय अग्रवाल ने किया.

अपना घर आश्रम के सुखदेव लाडसरीया, राष्ट्रीय विचार मंच के बिमल सिंघानिया, विप्र फांउडेशन के रवि शर्मा, गायत्री शर्मा पूरे कार्यक्रम के दौरान सक्रिय रहे.

इनके अलावा धवल साह, आशमा साह ,ओडिशा सुरक्षा सेना के जुझारू कार्यकर्ता, श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी पवन चौधरी, पप्पू साँगानेरिया, विप्र फाँउडेशन के प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे.

गौरवमय उपस्थिति रही टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के सभापति हनुमान सिंघी, सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेश खटोड़, कोषाध्यक्ष सरोज सुंदरका की.

हिंदू हृदय सम्राट डोक्टर प्रवीण भाई तोगडिया का संबोधन काफी रोचक तथा प्रभावशाली रहा.सर्वप्रथम सभा में क्रांति ओडिशा न्यूज के प्रधान संपादक अभिषेक जोशी ने स्वागत भाषण दिया तथा हिन्दुओं की आज के संदर्भ में हालात पर प्रकाश डाले एवं श्रीजगन्नाथ मंदिर पुरी के संदर्भ में काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी.

Please Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *