कटक : जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले 2 दिनों में पूरे भारतवर्ष, एवं आपके अपने उड़ीसा प्रांत में नए कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में अकस्मात तेजी से वृद्धि हुई है। यह बात जहां प्रशासन के लिए बड़ी चिंताजनक है। ऐसी चिंताजनक स्थिति में मारवाड़ी समाज अपना सेवा कार्य जारी रखी हुई है। समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने सूचना दी है कि लॉक डाउन के अंत तक हमारा खाद्य पेयजल शिविर बिना किसी अवरोध के निरंतर चलता रहेगा। इसी कड़ी में आज मंगलवार दि: 21.4.20 को जबरदस्त काल बैसाखी की बारिश के बावजूद कटक मारवाड़ी समाज द्वारा भाई 2250 पैकेट भात डालमा एवं रोटी सब्जी के वितरित किए गए। यह हमारे युवा साथियों के अदम्य साहस एवं सामाजिक कार्यों में उनकी लगन का एहसास है। जिसके कारण आज ही इस भीषण बारिश बारिश के बीच बस्ती इलाकों,गरीब, मजदूर परिवार के लोगों को भोजन के पैकेट वितरित की। समाज ने दानदाताओं का विजय कृष्ण जालान, सुरेश संतुका ( बिछोना सेंटर), राहुल जैन ,राजकुमार चूड़ीवाला, सूरज लडानिया, रजनीकांत शर्मा का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से कार्यक्रम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
अनेक कार्यकर्ताओं जैसे तरुण चौधरी, नितिन मोदी, संतोष कुमार ज्योतिश, सोनू शर्मा, गोपाल शर्मा,गोपाल वर्मा, रोहित पटवारी, मानस मोदी, अनमोल अग्रवाल, सचिन जाजू, केशव वर्मा, सूरज शर्मा, अमित वर्मा, मालीराम शर्मा, बजरंग शर्मा, हरीश खांडल, विजय कुमार मोदी, रविंद्र कुमार अग्रवाल,सज्जन कुमार वर्मा, आदि जिनके निरंतर सहयोग के बिना इस शिविर को चलाना नामुमकिन होता उनका भी आभार किशन कुमार मोदी (अध्यक्ष), नंदकिशोर टीबरेवाल (उपाध्यक्ष), अनिल कुमार साह (उपाध्यक्ष), दीपक कुमार काजरिया(सांगठनिक-सचिव), राज कुमार पेडीवाल, (सह सचिव) ने आभार प्रकट किया।