कटक : कोरोना महामारी की संकट की घड़ी मे ओड़िशा सुरक्षा सेना, कटक शाखा के तरफ से गरीबो को सूखा खाना प्रदान किया गया। कल कटक के दरखापटना और खाननगर बस्ती में सेना के तरफ से सूखा खाना सभी बस्ती वासियो को प्रदान किया गया।
1 किलो चूड़ा, आधा किलो चीनी, 1 साबुन, 1 बड़ा बिस्किट पैकेट ऐसे 200 से ज्यादा पैकेट इन बस्तियों मे बांटे गए। सेना के साधारण संपादक तथा अधिवक्ता सत्यव्रत पांडा और उनकी अर्धांगिनी तथा अधिवक्ता सरस्वती सेनापति सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाई थी। मधुपटना पोलिस थाने की मदद से यह कार्यक्रम सृनखला और सामाजिक दुरता रखते हुए संपादन किया गया।
यह कार्यक्रम मे रवीन्द्रनाथ ओझा ने आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की थी। ओड़िशा सुरक्षा सेना के तरफ से इस तरफ का सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा। अगर कोई व्यक्ति या संघठन सहयोग करना चाहे तो वो सत्यव्रत पांडा से 9937390166 में संपर्क कर सकते है ऐसा सूचना सुरक्षा सेना की ओर से प्रदान की गई है।