कटक, आज दिन में प्रकाशित क्रांति ओडिशा के न्यूज को संज्ञान में लेते हुए आइएएस अधिकारी श्री अरविंद अग्रवाल ने तुरंत सुंदरगढ से आयी वृद्ध कैंसर पीडिता को आचार्य हरिहर कैंसर संस्थान के परिसर में धर्मशाला में आवासीय ब्यवस्था उपलब्ध करायी.
उल्लेखनीय है कि आज दिन में क्रांति ओडिशा में हमने एक खबर प्रमुखता से दीथी कि एक 75 वर्ष की बुजुर्ग कैंसर पीडिता महिला अपने 80 साल के बुजुर्ग पति संग
बडी मेडिकल के गेट के बाहर खुले आसमान में भूखे प्यासे 6 दिन से सडक पर हैं. सरकार को सहायता करनी चाहिए.
क्रांति ओडिशा के इस न्यूज का इतना असर हुआ कि आइएएस अधिकारी श्री अरविन्द अग्रवाल ने इसे देखा, तुरंत एक्शन लेते हुए उन बुजुर्गों को कैंसर अस्पताल
परिसर में आवासीय सुविधा करायी. अब पीडिता का कैंसर इलाज होगा, दवा भी मिलेगी.
धन्यवाद के पात्र हैं आइएएस अधिकारी श्रीअरविन्द अग्रवाल जिन्होंने क्रांति ओडिशा के इस न्यूज का संज्ञान लिया. परोपकार की भावना के साथ मदद का हाथ
बढाया.
धन्यवाद के पात्र इसलिए भी हैं श्री अरविन्द अग्रवाल जिन्होंने हमें मेसेज भेज कर इसकी सूचना दी.