कटक : कटक मारवाड़ी समाज के चल रहे शिविर का आज 16 दिन दिनांक 10 4.20 शुक्रवार को भोजन बनाकर वितरण का कार्य किया गया।
सूचना प्राप्त है कि कॉलेज छक स्थित लाडसरिया परिवार द्वारा बनाए गए “अपना घर” नामक ट्रस्ट ने कटक मारवाड़ी समाज द्वारा चलाए जा रहे शिविर में बन रहे खाद्य पेय जल का खर्च बहन करने का आश्वासन दिया है।
उक्त परिवार द्वारा शिविर के 1 (एक) दिन के दौरान बनाए जा रहे 1000 पैकेट से ज्यादा भात डालमा एवं 1150 पैकेट के करीब रोटी सब्जी का व्यय भार ह बहन किया है । कटक मारवाड़ी समाज के सभी पदाधिकारियों ने उनके परिवार के प्रति साधुवाद एवं आभार प्रकट किया है।
इसके अलावा इस शिविर में विभिन्न संस्थाओं के बंधू गण, समाज बंधुओं के पदार्पण से कार्यकर्ताओं का हौसला सातवें आसमान पर है। समाज ने
पुलिसकर्मी, प्रशासन, कटक मुंसिपल कॉरपोरेशन, स्वास्थ्य कर्मियों का आभार प्रकट किया है। विशेष आभार प्रकट करते हैं और धन्यवाद मीडिया बंधुओं और पत्रकार बंधुओं को दिया जो प्रतिदिन उनके समाचार पत्रों में स्थान देकर कटक मारवाड़ी समाज द्वारा चलाये जा रहे शिविर की गतिविधियों का एवं भोजन वितरण का समाचार जन-जन तक पहुंचाया। यह सूचना हमे मीडिया प्रभारी
कैलाश प्रसाद साँगानेरिया ने प्रदान की है।