मुंबई, भारत ऐलोपैथिक दवाओं को बनाने में विश्व में सिरमौर बना हुआ है. कोरोना पर दवा बनाने की तैयारी दुनिया में कई देश कर रहे हैं.
हमारे लिए खुशखबरी यह है कि भारत की श्रेष्ठ दवा कंपनी सिप्ला इस मामले में देशी, विदेशी ऐलोपैथिक दवा निर्माताओं में सबसे आगे चल रही है.
केवल इसीलिए आज शेयरमार्केट में सिप्ला कंपनी के शेयरों ने सुबह से ही तेज रफ्तार पकडली. 13•5% सिप्ला कंपनी के शेयरों में उछाल आया.
गौरतलब है कि इसी आशय की एक खबर हमने क्रांति ओडिशा में 15 रोज पहले भी दीथी जो आज प्रमाणित हुई.