प्रभु श्रीराम की कृपा से 2020 की दीवाली पहले मनी
सारा देश एक साथ दीपकों, मोमबत्तियों, मोबाईल की रोशनी से जगमगा उठा
नयीदिल्ली, भारत के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर सारा देश एक साथ मानो उठ खडा हुआ. देश की जनता ने मोदी के प्रस्ताव को हाथों हाथ लिया. खुले दिल से
सरकार का साथ दिया.
आज भारत के लोगों ने दिखा दिया कि संकट की घडी में सारे देश वासी एक हैं. सरकार के एक आह्वान पर आज रात 9 बजे अच्छे नागरिक की हैसियत से अपने अपने घरों में दीपक जलाया, कुछ लोगों ने मोमबत्तियां जलायी, तो अनेक लोगों ने टोर्च से रोशनी की. बहुत सारे लोगों ने मोबाइल फोन की लाइटें जलाकर देश के साथ एकजुटता का परिचय दिया.
देश भर में सडकों की लाइटें जल रही थी. किसी भी घर में रात 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनट तक विद्दुत के बल्ब वगैरह नहीं जले.
दीपकों की तथा अन्य तरीकों की रोशनी से दीपावली का एहसास हो रहा था. उल्लेखनीय है कि भगवान राम सीता के 14 साल वनगमन पश्चात अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासी अपने घरों में दीपक जलाकर ऐसी ही दीपावली
मनाये थे.
लोगों ने अति जोश में आकर खुशियों के साथ दीपावली वाले पटाखे भी चलाये. छतों पर पहुंच बहुत लोगों ने मोबाइल से रोशनी की.