नयीदिल्ली, अति अद्भुत संयोग है कि रात 9 बजे भारत वासी दियों, मोमबत्तियायों, टोर्च लाइटों और मोबाइल फोन कि लाइटों से देश को रोशन करेंगे, 9 मिनटों के लिए और उसके तुरंत बाद रामायण सिरियल में राम, लक्ष्मण प्रगट होंगे आपके सामने दूरदर्शन की नेशनल चैनल के माध्यम से.
मोदीजी के कहे अनुसार रात 9 बजे अपने अपने घर के दरवाजे पर या बालकोनी पर सभी देश वासी दियों, मोमबत्तियों, टोर्च लाइटों या मोबाईल फोन की लाइटों से अंधकार को भगायें, कोरोना को भगायें, देश की एकता का प्रदर्शन करें.
तमसो माँ ज्योतिर्गमय की ओर बढें अर्थात कोरोना रुपी अंधकार से प्रकाश रुपी भारत की ओर बढें.