नयीदिल्ली, कोरोना ने सरकारी दूरदर्शन कंपनी को मालामाल कर दिया है. अपने जमाने के प्रायः सारे सुपरहिट सीरियलों की दूरदर्शन ने दिखाने के लिए जैसे झडी लगादी है.
मिसाल के तौर पर चाणक्य,बुनियाद, ब्योमकेस बक्सी. रामायण और महाभारत ने तो दूरदर्शन पर कोरोना प्रभाव से पहले से ही दर्शकों के दिलों पर राज करना प्रारंभ कर दिया है. केवल अब दूरदर्शन के सुपरहिट दो ही ऐसे सीरियल बचे हैं, जो आने अब बाकी हैं. इनका नाम है
भारत का प्राचीन सीरियल हमलोग और लोकप्रिय सीरियल नुक्कड़.
दूरदर्शन के पुराने सुपरहिट सीरियलों को देखकर समझ आरहा है कि इसे कहते हैं आम का आम ,गुठलियों के भी दाम. इसका मतलब यह हुआ कि जनता खुश, उपरसे सरकारी खजाना भी भरा.इसे कहते हैं मोदीजी के लिए विपदा के समय भी सुयोग ढूँढना, फिर उसे काम में
लगाना.