क्रांति ओडिशा न्यूज
संबोधन में मोदी बोले
शासन,प्रशासन और जनार्दन एक
साथ लड रहे कोरोना महामारी से
हममें से कोई अकेला नहीं
नयीदिल्ली, मोदी ने अपने 13 मिनट के संबोधन में देशवासियों
से बोला कि कोरोना से मुकाबले
में शासन, प्रशासन और जनार्दन
तीनों मिलकर लड रहे हैं.हममें से
कोई भी अकेला नहीं है.
मोदी आगे बोले 130 करोड देश
वासियों की सामूहिक शक्ति आपके साथ है.आप अकेले नहीं हैं.जनता जनार्दन इश्वर का रुप है.
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जनार्दन
संपदा, उर्जा भी देता है.
मोदी ने आग्रह पूर्वक कहा कि
हम सब को कोरोना संकट को
समाप्त कर आगे बढना है.5 अप्रैल ,रविवार को कोरोना संकट
अंधकार को चुनौती देना है.
5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे घर की लाइटें बंद करके 9 मिनट तक
मोमबत्ती, दिया, टोर्च लाइट या
मोबाइल फ्लेश लाइट जलायें.एक
एक दिया जलेगा तो प्रकाश की
महाशक्ति का एहसास होगा.
मोदी यहीं नहीं रुके आगे और बोले 130 करोड़ देशवासी दृढ
संकल्प लें सोसयल डिस्टेंसिग का,इसे हमें तोडना नहीं है.यही
रामबाण इलाज है कोरोना को
हराने के लिए. माँ भारती का भी
स्मरण करें.