क्रांति ओडिशा न्यूज
नवीन ने की कोरोना विशेष अपील
भुवनेश्वर, ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक संवेदनशील अपील ओडिशा वासियों से की है.
अपील में ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का कहना है कि ; बंधुगण आप सब घरों में लोकडाउन स्थिति में हैं. इस स्थिति में माताओं, मौसियों को घरों में बारंबार खाना देने के लिए फरमाइश न करें तो अच्छा है. उन्हें खाना बारंबार बनाने या परोसने के लिए न कहें तो अच्छा है.
नवीन और बोले कि बहनों ,भाभियों पर भी रसोई का
बोझ बारंबार न डालें. गर्मी में अगर मातृशक्ति को आप यूँही रसोई में झोंकते रहे तो वो टूट जायेंगी, वो अगर टूट गयीं तो देश टूट जायेगा. अतएव संयम से काम लीजिए .घर के काम में हाथ बंटाइये और बच्चों में भी अच्छी आदतें डालिये.
पहले तीन बार खाते थे. उसे कम करने की कोशिश कीजिए : वाह ,नवीन गृहस्थी नहीं होकर भी आप में एक सुगृहस्थी के सारे गुण विद्दमान हैं. यह बडी बात है.