क्रांति ओडिशा न्यूज
बडे लोगों ने मुफ्त में बाँटे छोटों,बडों को कोरोना गिफ्ट्स
बोलीउड गायिका कनिका कपूर पर हुई लखनऊ थाने में एफआइआर दर्ज
ओडिशा में भुवनेश्वर एम्स की निर्देशिका दे रही हैं सफाई
लखनऊ, दिल्ली, भुवनेश्वर, बोलीउड सितारा,गायिका विदेश
से भारत क्या आयी,अपने साथ
आफत की पुडिया ले आयी.गायिका कनिका कपूर के
लखनऊ जश्न में अनेक मंत्री, सीनियर अधिकारी, सांसद और
यहाँ तक कि राजस्थान की तलाकसुदा पूर्व मुख्यमंत्री अपने
सुपुत्र सांसद दुष्यंत सिंह के साथ
पार्टी का मजा ले रही थी.
करीब सौ जन बडे लोगों की पार्टी
में मौजूद थे.सभी नाच गानों संग
मजे लेकर संगीत के साथ थिरक
रहे थे.उसी पार्टी में जो लोग शिरकत किये ,उनमें अधिकांश
‘ संगरोध’ में चल रहे हैं.
सांसद दुष्यंत ने दिल्ली जाकर
कोरोना प्रसाद अनेक लोगों में
बाँटा. राष्ट्रपति रामनाथ से भी
दुष्यंत ने मुलाकात की थी.संसद
भी गये थे.वहां भी इनके कोरोना
प्रसाद की चर्चा जोरों पर है.
अनेक सांसदों की नींद खराब हो
गयी है.सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी
सकते में हैं.डेरेक और सांसद संजय सिंह संगरोध में चल रहे हैं.
इधर ओडिशा में एम्स के सीनियर
डाक्टर के बेटे लंदन से आये.भुवनेश्वर पहुंचे. डाक्टर साहब ने बेनियम से बेटे का इलाज एम्स में अपनी रसूख के
हिसाब से करा दिया.
बेटा लंदन से आकर एम्स की कैंटीन में खाना खाया. मस्ती से
वहां घूमा फिरा और मुफ्त में कोरोना बांट दिया. ओडिशा में यह दूसरा कोरोना पीडित है.
46 लोगों से संस्पर्श में आया.
अभी सभी चिंतित हैं.
निर्देशिका ने अपनी तरफ से सफाई भी दी है इस मामले में.
सरकार इस मामले को गंभीरता
से ली है.