क्रांति ओडिशा न्यूज
‘ जनता कर्फ्यू ‘ में भाग लेंगे ब्यापारी
ओडिशा में 20 लाख दुकानें रहेंगी
बंद
नयीदिल्ली, आगामी 22 तारीख
रविवार को मोदी के आह्वान पर
पूरे देश भर में ‘ जनता कर्फ्यू ‘
लगेगा. कोरोना संक्रमण रोकने
के लिए मोदी ने जनता कर्फ्यू का
आह्वान किया है.
देश भर से इसे अभूतपूर्व समर्थन
भी मिल रहा है.बडे बडे ब्यवसायी संगठन मोदी के इस
आह्वान को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं.
ओडिशा में भी ब्यवसायी संगठनों
ने समर्थन का एलान किया है.केवल पेट्रोल पंप,दवा दुकानें
यहाँ खुली रहेंगी.